भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये मेरे लफ्ज़ / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
ये मेरी आहों की चिंगारियाँ
पलकों पर सोच की दस्तक
और हर सोच
सपनों से लदी
लगता
मैं अपने सपनों के हाथों
बहुत जल्द मरूंगी
सीने में रड़कती
फाँस के सिवा
कहीं कुछ भी नहीं
जिसे मैं
अपना कह सकूं
मैं सपनों के बोझ तले
पत्ते की तरह काँपती
और तू
जहाँ मेरे मन की गलियाँ खुलती है
ये मेरे लफ्ज़
मुझ तक भी
पहुँच नहीं पाये
मैं खुद के लिए अजनबी
बहुत बड़े अंधेरे से टूटी
अँधेरे का टुकडा