भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंगी चादर / पूरन मुद्गल
Kavita Kosh से
उनके उपदेश के बावजूद
चादर सफ़ेद नहीं रही
मैं उसे मैली भी नहीं कह सका
उसे रंगता रहा
अनेक रंगों में
अच्छा लगता था
उसका रंगीन होना
उसके सफ़ेद रहने में
वे किसी रहस्य को तलाशते
मैं उसके ताने-बाने में
सुनता रहा
आरोही-अवरोही स्वर
उस पर बनाता रहा
देवों के धरती-चरित
रवि वर्मा के मिथक चित्र
उनकी चादर भेदभरी थी
जो मैंने बुनी
उसमें लिपटी थी
तेरी बात मेरी बात ।