भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रचना / सूर्यपाल सिंह
Kavita Kosh से
केवल झाँकना नहीं
उतरना होगा गह्नर में
छिपा होता उसी में
सर्जना का बीज
डरो नहीं
मत करो इन्तज़ार
सीढ़ियाँ बनने का
जोखिम उठाकर धँसो
बिना जोखिम उठाए
घाव का दर्द अनुभव किए
नहीं बनती कोई रचना।