भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात के तीसरे पहर का नज़ारा / दिनेश जुगरान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ शब्दों में ही
गुज़र गया पूरा दिन
और चाँद
लड़ता रहा रात भर
पास के कंटीले तारों से
और बादलों से माँगता रहा
सिर छुपाने की जगह
हवाओं में था
उखड़ी हुई साँसों का शोर
और डरे हुए भयभीत पत्ते
चुपचाप
एक टूटे पुल के नीचे
सहमे
देखते बन्द आँखों से
रात के तीसरे पहर का नज़ारा