भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात सड़क लैम्प... / अलेक्सान्दर ब्लोक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: अलेक्सान्दर ब्लोक  » रात सड़क लैम्प...

रात
सड़क
लैम्प
कैमिस्ट की दुकान

धुंधली और अर्थहीन रोशनी
और अगर जिओ तुम
एक चौथाई शताब्दी
तब भी सभी कुछ
होगा ऎसा ही
इससे निकलने का
रास्ता नहीं

मर जाओगे
नए सिरे से फिर से शुरू करोगे
और पुराने जैसा
सब कुछ दोहराओगे

रात
सड़क
लैम्प
कैमिस्ट की दुकान

अंग्रेज़ी से अनुवाद : रमेश कौशिक