भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लड़की / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बचपन से यौवन का
पुल पार करती
कैसे
गौरैया की तरह
चहकती है लड़की

घर में दबे पाँव चलती
भूख से बेखबर
स्कूल में बच्चों के
नए-नए नाम रखती
गौरेया लगती है
लड़की
अभी उड़ने के लिए
पर तौलती

और दो-चार वर्षों में
लाल चुनरी में लिपटी
सखियों के झुण्ड में घिरी
ससुराल जाएगी लड़की
क्या कायम रह पाएगी उसकी
यह तितलियों-सी शोखी
और यह गुलाबी-सी मुस्कान

गृहस्थ की तमाम
कठिनाइयों के बीच
बचा के रख पाएगी क्या
वह अपनी सारी
मासूमियत?

आने वाले वर्षों से बेख़बर
कैसे गौरैया की तरह
चहकती है लड़की।