भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाडो! ऐसे गीत सुनाओ / अर्पित 'अदब'
Kavita Kosh से
गीत हों कैसे पूछ रही हो
तो फिर सुन लो बिल्कुल वैसे
अतिश्योक्ति अलंकार से
कालिदास की उपमा जैसे
जिन को गाकर लाज ओढ़कर
मेरे काँधे पर सो जाओ
लाडो! ऐसे गीत सुनाओ
प्रेम निमंत्रण ठुकराए से
रात रात भर अकुलाए से
और तुम्हारे आलिंगन पर
थोड़े थोड़े शरमाए से
ऐसे शब्द गढ़ो तुम जैसे
अधरों पर लालिमा चढ़ाओ
लाडो!ऐसे गीत सुनाओ
बाहर बाहर मुस्काई हो
भीतर से पर भर आई हो
मैं ही केवल यहाँ उपस्थित
किस से जाने घबराई हो ?
ऐसा कर लो बाहें भर लो
और प्रेम के दीप जलाओ
लाडो!ऐसे गीत सुनाओ
तुम में वासे तन-मन मेरा
तुम से है आकर्षण मेरा
हँसकर बोल द्वारिका तेरी
कह दे वृन्दावन है मेरा
अच्छा लाडो यही सही पर
कुछ तो बरसाने का गाओ
लाडो!अब तो गीत सुनाओ
लाडो!तुम भी गीत सुनाओ