भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लालसा / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुक्ति के प्रश्न पर
उठते रहे हैं बहुत सवाल
और मिले हैं अधूरे जवाब
मुझे लगता है
पूर्णता मुक्ति है
पर पूर्ण क्या है?
ज़िन्दगी की बहुत अहम चीज़ों को
हम छू तक नहीं सकते
न प्रेम को, न मौत को
न खुशी को, न ग़म को
जिनका स्पर्श हम कर पाते हैं
वे होती हैं बहुत मामूली चीज़ें
कपड़े, गहने और मकान
जो देती है हमें
पूर्णता का भ्रम।