भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लेन-देन / तसलीमा नसरीन
Kavita Kosh से
|
तुमने मुझको ज़हर दिया है
और मैंने तुमको?
प्यार की गागर
उँड़ेल-उँड़ेल दी है तुम पर।
|
तुमने मुझको ज़हर दिया है
और मैंने तुमको?
प्यार की गागर
उँड़ेल-उँड़ेल दी है तुम पर।