भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वंशी में बाँधो मत / रामचन्द्र ’चन्द्र भूषण’
Kavita Kosh से
वंशी में बाँधो मत
मैं तो अनकथ्य किसी गोपन की राधा हूँ ।
झूलूँगी झूला
कदम्बों की डाल में ।
महलों में घेरो मत
मैं तो अनटूट किसी सर्जन की सीता हूँ ।
धूप में तपूँगी
पैठूँगी पाताल में ।
चित्रों में आँको मत
मैं तो अनदेख किसी अर्पण की संज्ञा हूँ ।
चम्पा हूँ डलिया में
दियरा हूँ थाल में ।
वंशी में बाँधो मत
मैं तो अनकथ्य किसी गोपन की राधा हूँ ।