भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वधिक का गीत / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
किनारों के द्वन्द्व से परे बहती नदी
बहा ले जाती है पूरी गृहस्थी
दाह के द्वन्द्व से परे जलती लौ
जलाकर ख़ाक कर देती है पूरा घर
न्याय के द्वन्द्व से परे घूमती पृथ्वी
तहस-नहस कर देती है पूरी बस्ती को
आंधियों के द्वन्द्व से परे चलती हवा
उखाड़ फेंकती है सबकी साँसें
विचारों के द्वन्द्व से परे नीला आकाश
सोखता रहता है सबके शब्दों की स्याही
सुनता रहता है वधिक का गीत।