भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्जित बोल / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
तुम्हारी अबोली आँखों ने भी
सीख लिया है--
अनवरत बोलना/बतियाना,
तब ऐसे में
कुछ भी कहना व्यर्थ है...!
बेहतर होगा --
बिछा दी जाएँ चुप्पी की सुरंगें!
क्या जानते नहीं तुम दोस्त
कि प्रेम की दुनिया में
बोल वर्जित होते हैं...!