Last modified on 9 जुलाई 2023, at 23:40

वर्तमान / नवीन दवे मनावत

वर्तमान को इतना
सारगर्भित बनाओं
ताकि अनुसरण कर सके भविष्य
जैसे हम करते हैं
बेहतरीन अतीत के दर्शन
चौपालों और संवेदनाओं के इर्द-गिर्द।

हम वर्तमान को
संस्कार की सीढियों पर ले जाए
जिसका अनुभव कर सके भविष्य
मर्यादा, पुरूषार्थ, निष्ठा, आदि गुण
पल्लवित-पुष्पित करें
जो सीखे है, हमने अतीत से

रीति परंपरा निभाते हुए
बढे भविष्य की राह पर
ताकि नहीं कोस सके
हमे आगामी नव रक्तपल्लव
नहीं फटकारें
भविष्य के वयोवृद्ध वृक्ष

हमे छोडना होगा
एक संकल्प
उन प्रकृति का
जिसके आश्रित रहे हैं
भूत और वर्तमान
हम ऐसा वटवृक्ष रोपे
जो हर युग का आश्रय बने
करता रहे हरीत,
भरता रहे है ख्वाहिशों का पेट
इतना सारगर्भित बनाओं
वर्तमान को