Last modified on 9 अगस्त 2021, at 22:59

वाइ फ़ाई / हरजीत सिंह 'तुकतुक'

पूजा खतम कर के,
हमें अपना फ़ोन उठाया।

देखा उसमें,
भगवान का मेसिज था आया।

हमने कहा,
हाउ कूल इज दैट।
भक्तों के साथ,
कर रहे हैं चैट।

भगवान ने किया रिप्लाई,
बोले बेटा,
दुनिया के साथ,
चलना पड़ता है भाई।

हमने कहा,
हमने सुना है।
पहले आप,
दर्शन भी देते थे।

बोले बेटा,
हाँ देता था।

पर आज कल,
बढ़ गयी है महंगाई।
ट्रैव्लिंग से सस्ता पड़ता है,
वाइ फ़ाई।