भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वार और धार / हरीशचन्द्र पाण्डे
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हमारे यहाँ नेनुआ कहते हैं इसे
तोरई काटते हुए वह बोला
क्या फ़र्क़ पड़ता है नाम से
कटना तो उसी को है
हर जगह यह कहाँ सम्भव कि
नाम बदल दिया जाए तो जान बच ही जाये
एक आदमी भरी दोपहरी में घूम-घूम कर कहता है
चाकू छुरी तेज़ करा लो...
अगर कुछ आगे तक जाओ तो
उँगली वार करने वाले पर ही नहीं
धार बेचनेवाले पर भी उठ सकती है...
अब, सीधे-सीधे किसका गल पकड़ कर कहा जाए कि तू हत्यारा है
बच्चों को अगर फाँसी की सज़ा दिये जाने का दृश्य दिखा दिया जाए
तो वे चिल्लाते हुए जल्लाद की तरफ़ दौड़ पड़ेंगे
जबकि रस्सी की तरह निर्दोष होता है वह भी
और फाँसी देने के पहले माँगी गयी उसकी अमूर्त माफ़ी
अपने समय की सबसे अन्यतम प्रार्थना होती है...