भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विचार / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पाउडर करता खुश्बू का इन्तजाम
साबुन भी
इत्र भी
जूड़े का फूल
फूलों का हार भी
शरीर की खुश्बू तक शामिल
सब के सब
शरीर के भीतर
आत्मा का वास
उसे
कौन करता खुश्बूदार
विचार !
हाँ, विचार !!