भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
क्रमश: तारक द्युतिहीन, लीन स्वर-मधुप-वृन्द
नयनों की स्वप्निल कुमुद-कौमुदी हुई बंद
आकुल, अधीर-सी भुला नींद के द्विधा-द्वन्द
छाया-सी भू पर उतरी
वक्सर के पावन सिद्धाश्रम तक आ सहास
सहसा ठिठकी स्वर-मुग्ध मृगी-सी अनायास बद्धपाश मुड़ चली सघन तरु-तले, सलाजसलज, सभ्रम, सलास
मधुमास छा गया वन-वन, पिक-रव-प्रियाभास
संकुचित भीत-सी सिहरी
गौरांग, स्वस्थ, तप-पूत, ज्योति के सायक-से
पुरुषोत्तम सर्व-गुणोपम, विश्व-विधायक-से