भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनन्त आलोक

679 bytes added, 07:20, 23 जुलाई 2011
/* शीर्षक */
== शीर्षक ==
मुक्तक
अब आदमी का इक नया प्रकार हो गया,
आदमी का आदमी शिकार हो गया,
जरुरत नहीं आखेट को अब कानन गमन की,
शहर में ही गोश्त का बाजार हो गया |
 
 
माँ के जाते ही बाप गैर हो गया
अपने ही लहू से उसको बैर हो गया
घर ले आया इक पति हंता नार को
आप ही कुटुंब पर कहर हो गया
 
 
आपने तारीफ की हम खूबसूरत हो गये
आइना देखते हम खुद में ही खो गये
जाने क्या जादू किया आपके इल्फजों ने
निखर कर हम सोंदर्य की मूरत हो गये