भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
अंतिम अधिगम
अंतिम अधिगम
२०॰०८॰२०११
"कदाचित हर कोई जीवन के अंतिम क्षण तक
हर पल कुछ-न-कुछ सीखता है
और उसका अंतिम अधिगम मृत्यु है,
क्या उसकी मृत्यु उसके जीवन में मृत्यु का प्रथम अनुभव नहीं !
और हाँ ! यह परमानन्दप्रद अधिगम अहस्तांतरणीय भी है
इसे कोई किसी को भी नहीं दे सकता,
गुरु शिष्य को भी नहीं,
यहाँ जो आ गया है उसे स्वयं ही यह कला सीखनी पड़ेगी,
मुझे भी ,तुम्हें भी ,उसे भी।
ऒम शान्तिः शान्तिः शान्तिः !!!
--- संजय कुमार शर्मा
२०॰०८॰२०११
"कदाचित हर कोई जीवन के अंतिम क्षण तक
हर पल कुछ-न-कुछ सीखता है
और उसका अंतिम अधिगम मृत्यु है,
क्या उसकी मृत्यु उसके जीवन में मृत्यु का प्रथम अनुभव नहीं !
और हाँ ! यह परमानन्दप्रद अधिगम अहस्तांतरणीय भी है
इसे कोई किसी को भी नहीं दे सकता,
गुरु शिष्य को भी नहीं,
यहाँ जो आ गया है उसे स्वयं ही यह कला सीखनी पड़ेगी,
मुझे भी ,तुम्हें भी ,उसे भी।
ऒम शान्तिः शान्तिः शान्तिः !!!
--- संजय कुमार शर्मा