भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
New page: आज तो पुनो मचल पड़ी अलकों में मुक्ता हल भरके भाल बीच शशि बेंदी भर के हँस...
आज तो पुनो मचल पड़ी

अलकों में मुक्ता हल भरके

भाल बीच शशि बेंदी भर के

हँसी सिंगार सोलहों करके

नभ पर खड़ी खड़ी

फूलों ने की हँसी ठिठोली

किसे रिझाने चातकी बोली

वह न लाज से हिली न डोली

भू में गड़ी गड़ी

चंदन चर्चित अंग सुहावन

झिलमिल सुवार्ननचल मन भावन

चम्पक वर्ण, कपोल लुभावन

आँखें बड़ी बड़ी

आज तो पुनो मचल पड़ी
Anonymous user