भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
'''राजा बांच रहा,'''
राजा बांच रहा
चढ़ा शनीचर प्रजा शीश पर
नंगा नाच रहा
नहर गांव तक पर पानी का
मीलों पता नहीं,
सिल्ट सफायी का धन पहुचा पहुंचा
जाकर और कहीं
खुद की हुयी शिकायत खुद ही
न्यायालय के दरवाजों की
ऊंची ड्योढ़ी है
जिसके हाथेंा हांथों में चाबुक है
उसकी कौडी है,
अपराधों का ग्राफ घटा यह