भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
सूर स्याम देखि सबै भूली गोप-धनियाँ ॥<br><br>
भावार्थ :-- श्रीनन्दरानी माता यशोदाजी यशोदा जी बार-बार कहती हैं - `व्रजराजके लाड़िले व्रजराज के लाड़ले कन्हैया ~ मथानी छोड़ तो दे । मेरे प्राणधन (जीवन-सर्वस्व) लाल! तनिक रुक जा ! (मैं तुझे अभी) मक्खन देती हूँ ! मैं कंगालिनी तुझपर तुझ पर बार-बार न्योछावर हूँ, हठ मत कर ।' जिसका देवता, मनुष्य तथा मुनिगण ध्यान किया करते हैं, श्रीनन्दरानी उसीको गोदमें उसी को गोद में लिये उसका मुख चूम रही हैं ।शेषजी ।शेष जी सहस्र मुख से जिसका गुणगान नहीं कर पाते, सूरदासजी सूरदास जी कहते हैं कि उसी श्यामसुन्दरको देककर श्यामसुन्दर को देक कर गोप-नारियाँ अपने -आपको भूल गयी हैं ।