भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!
कोई जावे पुरी द्वारिका
धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!
कोई करे गुमान रूप पर
जीता मरता जग सौ विधि से
मेरे जन्म-मरण बस तुम हो!
धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!
</poem>