भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
हाँ मेरा हृदयमन
आकर्षित है
उस दृष्टि के लिए,
जो उत्पन्न करती है
मेरे हृदय मन में
एक लुभावना कम्पन,
फर्क
इन्द्र और गौतम की दृष्टि का
पाषाण से स्त्री बनने
लहू-लुहान हुए अस्तित्व को
सतर करने की प्रक्रिया से,
उसे थामती हूँ मैं
क्यों नहीं मानता
कि आज किसी श्राप शाप की कामना
नहीं है मुझे
कोने को
गांठ लगा ली है संस्कारों समझदारी की जगा लिया है अपनी चेतना को हाँ ये तय है
मैं अहिल्या नहीं बनूंगी!
</poem>