भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
दो
सम्मेलन, उड़ते द्वीपों से, जो कभी भी ढह सकते हैं...तब फिरः एक लम्बा कँपकँपाता पुल समझौतों कागुज़रेगा जिस पर समूचा यातायातः नक्षत्रों की छाँव में।अजन्मे सुस्त चेहरों की छाँव में, बहिष्कृत जोसूने अंतरिक्ष में, अनाम हिमकणों की तरह।ग्योएटे घूम आया अफ़्रीका सन् छब्बीस में, जीद के चोले मेंऔर देख आया सब-कुछ
तीन
कुछ चेहरे ज्यादा साफ़ हो आते हैं मरणोपरांत
देखी गई चीज़ों के कारण
जब बाँचे गए दैनिक समाचार अल्जीरिया के
प्रगट हुआ, बड़ा-सा मकान एक, जहाँ सारी खिड़कियाँ
काली पुती हुई थीं।
सिर्फ़-सिर्फ़ एक के। और वहाँ दीखा हमें ड्रेफ़स का चेहरा
चार
'''(अनुवाद : रमेशचंद्र शाह)'''
</poem>