भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
}}
[[Category:स्पानी भाषा]]
<poem>
अरे, मैं कभी वापस नहीं गया
कचोट भी कोई नहीं है अब
और बन्दरगाह को चूमती लहर
उसके जलमार्ग
नमक और जोंक की तरह
मैंने इस ख़ुदमुख़्तार ने
तट के इस टहलुआ ने
ज़ंजीर बांध दी अपने आश्रय से ।
अब कोई आज़ादी नहीं हमारे लिए--
हम जो रहस्य के अंश-मात्र हैं,
कोई रास्ता नहीं बचा
कोई सितारा बाक़ी नहीं बचा