भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
{{KKPrasiddhRachna}}
{{KKCatBaalKavita}}
<poem>
फूलों से नित हँसना सीखो, भौंरों से नित गाना.गाना।तरु की झुकी डालियों से नित , सीखो शीश झुकाना.!
सीख हवा के झोंकों झोकों से लो कोमल भाव बहाना., हिलना, जगत हिलाना!दूध तथा और पानी से सीखो , मिलना और मिलाना.!
सूरज की किरणों से सीखो , जगना और जगाना.!लता और पेड़ों से सीखो , सबको गले लगाना.!
पृथ्वी से सीखो प्राणी की सच्ची सेवा करना!दीपक से सीखो, जितना हो सके अँधेरा हरना! जलधारा से सीखो , आगे जीवन-पथ में पर बढ़ना.!और धुँए धुएँ से सीखो हरदम ऊँचे ही पर चढ़ना.!</poem>