भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> न वो मह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
न वो महफ़िलें न वो सिलसिले,
न वो हौसले हैं हयात में ।
हमें जिस जुनून पे फ़ख़्र था,
वही दर्द बन के पसर गया।
क्या कहूँ ये आलमे ख़ौफ़ ही,
मेरी ज़िंदगी का वजूद है ।
मेरा जोशे इल्म नसीब से,
इक तश्नगी में बदल गया ।
कहीं हल्की हल्की दुखन सी थी,
उसे भूल जाने की चाह में;
कई दर्द दिल में सहेज कर,
मैं ग़मे जहां से गुजऱ गया ।


</poem>