भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatGhazal}}
<poem>
मेरे हक़ में भी , डाल दे मुझको या तो ढँग से निकाल दे मुझको I
इस तरह मुझको मौत आएगी ?और गहरा मलाल दे मुझको I
अपने गिरने की ज़िम्मेदारी ली
यकदफ़ा बस उछाल दे मुझको I
कुछ न कुछ तो कमाल निकलेगा
ले ! पकड़कर खँगाल दे मुझको I
उसकी मरज़ी है 'दीप' दे झटका
या कि सूरत-हलाल दे मुझको I
</poem>