भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
मेरा आँगन मेरे घर में रहने को तैयार नहीं
ये दिन भी आने वाला है कल तक था ऐतबार नहीं।
बड़ा हो गया चूजा तो भरकर गुमान कुछ यूँ बोला
पंख निकल आये हैं मेरे माँ की अब दरकार नहीं।
 
भूल जाइये राम-भरत जैसे बेटे भी होते थे
किसी वचन में बँध जाना अब बेटों को स्वीकार नहीं।
 
बर्खु़रदार शहद थोड़ी-सी होठों पर रखकर बोलो
बात काट कर रख देती है बेशक वो तलवार नहीं।
 
कोठी, बँगला, महल उठाकर हम तो कै़दी बन बैठे
बनजारे अच्छे जिनके आगे-पीछे दीवार नहीं।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits