भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
वह चिड़‍िया चिड़िया जो-
चोंच मार कर
रुचि से, रस से खा लेती है
वह छोटी संतोषी चिड़‍ियाचिड़िया
नीले पंखों वाली मैं हूँ
वह चिड़‍िया चिड़िया जो-
कंठ खोल कर
रस उँडेल कर गा लेती है
वह छोटी मुँह बोली चिड़‍ियाचिड़िया
नीले पंखों वाली मैं हूँ
वह चिड़‍िया चिड़िया जो-
चोंच मार कर
जल का मोती ले जाती है
वह छोटी गरबीली चिड़‍ियाचिड़िया
नीले पंखों वाली मैं हूँ
मुझे नदी से बहुत प्‍यार है।