भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
1,018 bytes removed,
17:19, 3 जुलाई 2017
{{KKCatKavita}}
<poem>
आज कक्षा मेंपूछ बैठा’मिस’ से –‘एड्स कैसे हो जाता है’एक जोरदार थप्पड़ पड़ता है उसके बाएँ गाल पर सहमा भूखा बच्चा घर लौटकर माँ से करता है फिर वही सवाल सपने मेंकि एक और थप्पड़ पड़ता लगाता है उसके बाएँ गाल पर सड़क के दोनों ओर भरा बैठा है बच्चा कि काँप उठता है पिता की दहाड़ से -‘क्या-क्या सीख रहा है आजकल नालायकरोटी के पेड़!’पिता उठाते हैं हाथ कि चीख पड़ता है बच्चा -‘अगर इतना ही गलत है यह सवाल तो क्यों शहर में मीलों तक तख्ती उठवाए नारे लगवाए गए मुझसे एड्स दिवस पर’अब बच्चा चुप था पिता के माथे पर बल था
</poem>