भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatBaalKavita}}
<poem>
निकल पड़े बंजारेबँजारे, रे भैयानिकल पड़े बंजारे बँजारे ...।
बहती हुई नदी की धारा-सा इनका जीवन है।
जहाँ हो गई रात सो गए
उठकर चलें सकारे।
निकल पड़े बंजारेबँजारे, रे भैयानिकल पड़े बंजारे बँजारे ...।
तपा-तपाकर लोहे को लाचार बना देते हैं।
मेहनत हार गई है इनसे
पर ये कभी न हारे।
निकल पड़े बंजारेबँजारे, रे भैयानिकल पड़े बंजारे बँजारे ...।
सरदी इनको अकड़ाती है, वर्षा इन्हें जलाती।
गाँव-गाँव और गली-गली में
फिरते मारे-मारे।
निकल पड़े बंजारेबँजारे, रे भैयानिकल पड़े बंजारे बँजारे ...।
</poem>