भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatKavita}}
<poem>
सागर में उठ-गिर रही थीं सागर में लहरें हज़ारों-हज़ार,
चढ़कर जिनपर अनुपम झूला वह रही थी झूल।
तभी सनेही समुद्र की जैसे गूँजी यह पुकार
वह कह रहा था मुझसे — झूल, मेरे बच्चे, झूल।