भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
हाथों पर है भाग्य विधाता लिख जाता
वही मिलेगा जो भी कर्म करो कर से।।
निवारो निवारो सकल कामना को
किसी को न अब वैर की राह भाये
मिटा दो मिटा दो विषम भावना को।।
जहाँ पर हो अँधेरा रौशनी उपहार कर देना
मिटाना है अगर तो तुम दिलों के द्वेष को मारो
अगर तुम से बने तो शत्रुता संहार कर देना।।
मुहब्बत है अजब जज़्बा गजब इस की कहानी है
है इक एहसास जाने कब किसी के दिल मे पैदा हो
कहीं पर्वत की ऊँचाई कहीं दरिया का पानी है।।
झलक एक मीरा ने पायी उस की सपने में