भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
* अशोक शुक्ल (3756 पन्नें)
* नीरज दइया (3045 पन्नें)
====ई-पुस्तक अनुभाग====
लम्बे समय से बहुत से रचनाकार अनुरोध करते रहे हैं कि कविता कोश को एक ई-पुस्तक अनुभाग भी आरम्भ करना चाहिए ताकि PDF प्रारूप में भी साहित्य को सुरक्षित किया जा सके। इस वर्ष कविता कोश के स्वयंसेवकों ने यह अनुभाग स्थापित कर दिया है और इसमें लगातार सभी भाषाओं की पुस्तकें संजोने का कार्य चल रहा है।
====साझा मंच====
विभिन्न भाषाओं की पत्रिकाओं को एक इंटरनेट पर एक सरल और नि:शुल्क मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरम्भ किए गए इस अनुभाग में अब 50 से अधिक पत्रिकाओं के 400 से अधिक अंक संकलित हैं और यह संकलन लगातार बढ़ रहा है। इस अनुभाग में हम पत्रिकाओं के दुर्लभ अंक भी उपलब्ध करा रहे हैं... यदि आपके पास पत्रिकाओं के (काफ़ी) पुराने अंक रखे हैं... तो आप इन अंको को साझा मंच तक अवश्य पहुँचाएँ ताकि ये अंक सभी को सुलभ हो सकें। आप अपने प्रकाशक मित्रों को भी साझा मंच के बारे में बताएँ ताकि वे भी इस मंच के ज़रिए नए पाठकों तक पहुँच सकें।
====कविता कोश कैलेण्डर====