भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
अपने अक्षांश पर
कहीं सीधी हो गईं गई तो
प्रलय मच जायेगा
तुम्हें पूजना बंद कर देंगे, वे
इसलिए कूबड़ निकाले
झुकी रहो
सीधी हो गईं गई तो
शेषनाग के फन से गिर पड़ोगी
यदि है,
उनके इशारे पर
हम मारे जाएँगे शंबूक के की मानिंद?
हम नहीं मानते