भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
हो के यूँ पत्थर जो हम उनके हवाले जाएँगे
यानि या'नी क्या अब पत्थरों से दिल निका‍ले जाएँगे
इश्क़ की आँधी चली तो आग ज़िस्मों जिस्मों में लगी
अब कहाँ सासों के ये तूफ़ाँ संभाले जाएँगे
अश्क आँखों के न अब हमसे संभाले जाएँगे
दर्द था, गम ग़म था, लहू था इश्क़ की आँखों में तब
प्यार के पंछी न फिर से दिल में पाले जाएँगे।
</poem>
761
edits