भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=
}}
हमारे देश का पानी हमें वह शक्ति है देता.,भरत सा एक बालक भी पकड़ वनराज को लेता.लेता।
जहां ऋतुराज के पंछी मधुर स्वर में चहकते हैं.
सिकंदर विश्व विजयी की जहां जहाँ तलवार टूटी थी.,जहां जहाँ चंगेज की खूनी रंगी तकदीर फूटी थी.थी।
यही वह देश है जिसकी सदा हम जय मनाते हैं.,समर्पण प्राण करते हैं खुशी के गीत गाते हैं.हैं।
उदय का फिर दिवस आया, अंधेरा दूर भागा है.,इसी मधुरात में सोकर हमारा देश जागा है.है।
नया इतिहास लिखता है हमारा देश तन्मय हो.,नए विज्ञान के युग में हमारे देश की जय हो.हो।
अखंडित एकता बोले हमारे देश की भाषा.,हमारी भारती से है हमें यह एक अभिलाषा.अभिलाषा।</poem>