भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
न याद आयें ग़रीबों को तेरे दीवारो-दर कब तक
किसी को हिज्र में भूलें रहेंगे हम मगर कब तक
इनायत<ref>कृपा</ref> की करम की लुत्फ़ की आख़िर कोई हद है
कोई करता रहेगा चारा-ए-जख़्मे ज़िगर<ref>जिगर के घाव का उपचार</ref> कब तक
किसी का हुस्नर रूसवा हुस्न रुसवा हो गया पर्दे ही पर्दे में
न लाये रंग आख़िरकार तासीरे-नज़र कब तक