भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुलोचना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सुलोचना वर्मा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
नहीं तोड़ती एक कली दो पत्तियाँ
कोई लक्ष्मी इन दिनों रतनपुर के बाग़ीचे में
अपनी नाज़ुक-नाज़ुक उँगलियों से
और देख रहा है कोई जुगनू टेढ़ी आँखों से
बागान बाबू के लिए ज़ुबान पर अशोभनीय शब्द

सिंगार-मेज़ के वलयाकार आईने में
उतर रही हैं जासूसी कहानियाँ बागान बाबू के घर
दोपहर की निष्ठुर भाव - भंगिमाओं में

नित्य रक्त - रंजित हो रहा बागान
दिखता है लोहित नदी के समान
इन दिनों ब्रह्मपुत्र की लहरों में नहीं है कोई संगीत

नहीं बजते मादल बागानों में इन दिनों
और कोई नहीं गाता मर्मपीड़ित मानुष का गीत
कि अब नहीं रहे भूपेन हजारिका
रह गए हैं रूखे बेजान शब्द
और खो गई है घुंघरुओं की पुलकित झँकार

श्रमिक कभी तरेरते आँख तो कभी फेंकते पत्थर
जीवन के बचे-खुचे दिन प्रतिदिन कर रहे हैं नष्ट
मासूम ज़िन्दगियाँ उबल रही है लाल चाय की तरह
जहाँ ज़िन्दा रहना है कठिन और शेष अहर्निश कष्ट

बाईपास की तरह ढलती है साँझ चाय बागान में
पंछी गाते हैं बचे रहने का कहरवा मध्यम सुर में
तेज़ तपने लगता है किशोरी कोकिला का ज्वर
है जद्दोजहद बचा लेने की, देखिए बचता क्या है !
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,627
edits