भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मीत / पूनम चौधरी

2 bytes removed, 19 जून
जीवन की उस कठिन घड़ी में तुम किंचित ना घबराना।
'मीत' अँधेरा आए पथ में दीप सदृश तुम जल जाना।।
 
जब कुरूपता आगे बढ़कर दोष निकाले दर्पण का,
देख समय की तुम निर्ममता पथ विचलित ना हो जाना।
मीत सुलह ना करना जग से हो संभव तो मिट जाना।।
 
संबंधों के तरु की छाया जब झुलसा दे जीवन को,