भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई आये / केशव

1,232 bytes added, 11:09, 22 अगस्त 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=अलगाव / केशव }} {{KKCatKavita}} <poem>कभी-कभी बहुत ...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=केशव
|संग्रह=अलगाव / केशव
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>कभी-कभी बहुत लगता है
कोई कहीं से आये
चुपके से
अधरों पर अधर
माथे पर उंगलियाँ
और वक्ष पर हथेलियाँ
धर जाये
ज्यों सुबह उठने से पहले
सिरहाने कोई
ताज़े फूल रख जाये

बाहों की नदी कोई घेरे मुझे
ले जाये तिनके-सा बहा
खिड़की पर बोले चिड़िया
द्वार पर दे दस्तक हवा
कोई टुकड़ा धूप
नन्हें पैरों से चल
आ दुबके गोद में
उस वक्त न कुछ सोचूँ
न कहूँ
स्पर्शों को पीता रहूँ
बूँद-बूद
लीन उनकी अछूती
अपनी सी गरमाई में
घनी अमराई में
बस जीता रहूँ
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits