भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: <poem> क्या नाम है तुम्हारा तुम किधर से आय, बोलो ना, बोलो बोलो (कौन हूँ …
<poem>
क्या नाम है तुम्हारा
तुम किधर से आय, बोलो ना, बोलो बोलो

(कौन हूँ मैं, क्या नाम है मेरा, मै कहाँ से आई हूँ
मैं परीयों की शेह्जादी मैं आस्मान् से आई हूँ) - (२)
न जापानि गुडीया हूँ न मैं बंगाल् का जादु हूँ - (२)

ढुन्ड रहे हो सब जिसको मैं वही तुम्हारी खुश्बु हूँ
उडकर सीधि मैं जन्नत् के गुल्सितां से आई हूँ
मैं परीयो की शेहजादी मैं आस्मान से आई हूँ
खान् चाचा और चौबे दादा आपस मे क्युँ लडते हो - (२)

मैने उनको देखा है तुम जिनकी किताबे पढते हो
राम रहिम् वही रेहते है मैं जहा से आई हूँ
मैं परीयो कि शेहजादी मैं आस्मान से आई हूँ
एक दिन् मैने देखा ?? स्वर्ग के पेहरेदारों को - (२)

तोता मैना वाली कहानी होगी यार हजारों को
मैं उस तोता मैनावालि दास्तां से आई हूँ
मैं परीयो की शेहजादी मैं आस्मान् से आई हूँ

कौन हूँ मैं, क्या नाम है मेरा, मै कहाँ से आई हूँ
मैं परीयों की शेह्जादी मैं आस्मान् से आई हूँ

ला ला ला ला ला ला ला.................
</poem>
35
edits