भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आईना चेहरा / उमाशंकर तिवारी

1,387 bytes added, 16:16, 16 जनवरी 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमाशंकर तिवारी }} {{KKCatNavgeet}} <poem> मुझे छूकर ज़रा देखो- त…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=उमाशंकर तिवारी
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
मुझे छूकर ज़रा देखो-
तुम्हारा आईना हूँ मैं।
मुझे भी चोट लगती है
कि शीशे का बना हूँ मैं।
:::तुम्हारी निस्ब्तों के साथ
:::मेरा दिल बहलता है
:::कभी सन्दल महकता है
:::कभी लावा पिघलता है
चुनौती हूँ, कोई मुठभेड़ हूँ
:::या सामना हूँ मैं।

:::तुम्हारे रंग के छींटे
:::मेरा मौसम बदलते हैं
:::लचीली डालियों पर
:::मोगरे के फूल खिलते हैं
पहाडी़ मन्दिरों का जादुई संगीत हूँ
:::आराधना हूँ मैं।

:::कभी जो जख़्म से
:::मजलूम का चेहरा उभरता है
:::हमारी सोच का ख़ुशरंग
:::शीराज़ा बिखरता है
कटाए हाथ बायाँ
औ’ अँगूठा दाहिना हूँ मैं
</poem>