भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
दो- तिहाई विश्व की ललकार है हिंदी मेरी -
 
माँ की लोरी व पिता का प्यार है हिंदी मेरी ।
बाँधने को बाँध लेते लोग दरिया अन्य से -
 
पर भंवर का वेग वो विस्तार है हिंदी मेरी ।
सुर -तुलसी और मीरा के सगुन में जो रची हुई -  कविरा कबीरा और बिहारी की फुंकार है हिंदी मेरी ।
फ्रेंच,इंग्लिस और जर्मन है भले परवान पर -
 
आमजन की नाव है, पतवार है हिंदी मेरी ।
चांद भी है , चांदनी भी , गोधुली- प्रभात भी -  
हरतरफ बहती हुई जलधार है हिंदी मेरी ।
<poem>