भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
क्रूर ठंडी निगाहों,
लगातार प्रहारों से कुछ तो बच पाता !
नाख़ून !
तुम बाहर नहीं,
अंदर की ओर बढ़ो !
घोंघों की तरह
मुझे भी ढको, मुझे मढ़ो !
ओ नाख़ून !
मेरी खाल के नीचे
बिछा दो एक अनदेखी पर्त !
</poem>