भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें देखकर / कृष्ण मिश्र

2,194 bytes added, 07:47, 2 अक्टूबर 2010
नया पृष्ठ: तुम्हें देखकर मुह्ह्को यूँ लग रहा है, समर्पण में कोई कमी रह गयी है…
तुम्हें देखकर मुह्ह्को यूँ लग रहा है,

समर्पण में कोई कमी रह गयी है,



मधुर प्यारे के उन सुगन्धित क्षणों में,

तुम्हें मुझसे कोई शिकायत नहीं थी,

न कोई गिला था तुम्हारे हृदय में,

परस्पर कहीं कुछ अदावत नहीं थी,

बिना बात माथे की इन सलवटों में ,

उदासी की जो बेबसी दीखती है ,

सशंकित मेरा मन है, या बेरुख़ी है ,

या अर्पण में कोई कमी रह गयी है,



अगर दिल में कोई भी नाराज़गी थी,

तो खुल कर कभी बात करते तो क्या था,

दिखावे की ख़ातिर न यूँ मुस्कुराते,

मुझे देखकर न सँवरते तो क्या था,

मैं खोया रहा मंद मुस्कानों में ही,

न उलझन भरी भावना पढ़ सका मैं,

मेरी आँख ने कुछ ग़लत पढ़ लिया था,

या दर्पण में कोई कमी रह गयी है,



विगत में जो तारीकियों के सहारे,

उजालो की सद्कल्पना हमने की थी,

वचन कुछ लिए कुछ दिए थे परस्पर,

सवालों की शुभकामना हमने की थी,

उन्हीं वायदों में की शपथ के भरोसे,

मैं ख़ुशियों की बरात ले आ गया हूँ,

भटकती हैं यादों की प्रेतात्माएं,

या तर्पण में कोई कमी रह गयी है. 
19
edits