भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विशेषता और विशेषण / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कश्मीरी सेब
नागपुरी संतरे
भुसावली केले
इंदौर के सेव
ग्वालियर की गजक
आगरे का पेठा
मथुरा के पेड़े
जयपुर की जलेबी
नीम का मंजन
सागौन के जंगल
अब
विशेषता मत बताना
विशेषण मत लगाना
‘पेटेन्ट’ हो जायेगा !