भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विश्रांति / बीना रानी गुप्ता
Kavita Kosh से
जिन्दगी भर राहें खोजता ही रहा
कांटों में फूल चुनता ही रहा
कभी इस डाल
कभी उस डाल
नित नए नीड़ बुनता ही रहा
अपनी जमीं से दूर
घरौंदे बनाए बहुत
पर माटी से मिलने को दिल
तरसता ही रहा
बचपन के संगी साथी
याद आए बहुत
हंसी ठिठोली गुम हो गई कहीं
स्मृतियों से ख़ुशी के फूल
चुनता ही रहा
बंजारा सा जीवन
रूकेगा तो कभी
लट्टू सा मैं
घूमता ही रहा
रोजी रोटी की खातिर
हुआ अपनों से दूर
परायों में अपनों को
ढूंढता ही रहा
विश्रांति की आई घड़ी
जीवनसंगिनी हो गई विदा
चिरशांति की खोज में
भटकता ही रहा
विश्रांति की डगर
खोजता ही रहा।